आम जनमानस में अपने नेताओं से जुड़े तथ्यों को जानने की खूब दिलचस्पी रहती है। यह दिलचस्पी तब और बढ़ जाती है जब बात देश के सबसे सफल राजनीतिक परिवारों में से एक सैफ़ई के स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के कुनबे की हो।

मुलायम तो अब नहीं रहे पर उनके बेटे अखिलेश यादव और बहू डिंपल यादव राजनीति में झंडे गाड़ रहे हैं। यह जोड़ी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है और सोशल मीडिया पर बेहद पसंद भी की जाती है।ज़मीन से लेकर सोशल मीडिया और टेलीविज़न पर प्रसिद्ध इस दंपति की संपत्ति का ब्यौरा भी कुछ कम दिलचस्प नहीं।

आमतौर पर बेहद सादगी से रहने वाले अखिलेश यादव ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी डिंपल भी करोड़ों की मालकिन हैं।उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश, उनकी पत्नी डिंपल और एक अन्य पारिवारिक सदस्य की कुल चल-अचल संपत्ति 42 करोड़ 2 लाख 62 हज़ार पंद्रह रुपए है। साथ ही इन पर कुल देनदारी 99 लाख रुपए से भी अधिक है।

एक भी कार नहीं:
हैरानी की बात यह है कि करोड़ों की संपत्ति के मालिक, ना तो अखिलेश और ना ही डिंपल के नाम से कोई मोटर वाहन है।

पति-पत्नी दोनों ही हैं सांसद:
वर्तमान में अखिलेश समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही कन्नौज लोकसभा सीट से तो पत्नी डिंपल मैनपुरी सीट से सांसद हैं।